धनबाद: जदयू के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने बुधवार को कहा कि जिला कमेटी का विस्तार एक सप्ताह में कर लिया जायेगा. पार्टी को मजबूत करने का हर संभव प्रयास होगा. 11 नवंबर को न्यू टाउन हॉल में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कराया जायेगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर एवं जलेश्वर महतो भाग लेंगे. 30 अक्तूबर को सर्किट हाउस में बैठक होगी.
किसे क्या जिम्मेवारी : प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर ने जेके झा को जदयू मजदूर प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, मो इरशाद आलम उर्फ टुन्ना को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष मो शमसुद्दीन अंसारी को जदयू के जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया है.
ये थे उपस्थित : इस मौके पर छोटन सिंह, पार्वती देवी, अरविंद राय, मुन्ना सिन्हा, रामदेव सिंह चद्रवंशी, दिलीप सिंह, राजेंद्र राही, पप्पू सिंह, भगवान दास शर्मा, शशि प्रकाश, उमेश गोस्वामी, तेज बहादुर, कपिल देव यादव, शंकर चौरसिया, सुखदेव सिंह, धनलाल दुबे, बैजू सिन्हा, प्रभाकर प्रसाद, मनोज गुप्ता, मनोज सिन्हा, सुनील रजवार, मो एनुल हक, शमीम अख्तर और संजय हेंब्रम उपस्थित थे. इधर सुशील कुमार सिंह ने पिंटू को फिर से जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है.