धनबाद: हर मनुष्य का सपना होता है. एक सुंदर सा घर हो अपना. जहां दिन भर की भाग-दौड़ के बाद शाम को अपने परिवार के साथ शांति के क्षण बिता सके. जहां प्राकृतिक आबोहवा का आनंद ले सके और सुरक्षित महसूस कर सके.
सूरज कंस्ट्रक्शन का आधुनिक प्रोजेक्ट नॉर्दर्न हाइट्स लोगों के सपनों को साकार कर रहा है. धनबाद स्टेशन से साढ़े सात किलोमीटर दूर कैलाश कॉम्प्लेक्स, कुसुम विहार में टाउनशिप बन रहा है. यहां आम और खास दोनों का ख्याल रखा गया है. प्रोजेक्ट में बिजली बैकअप, सुरक्षा गार्ड, इंटरकॉम, इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा गार्ड, फायर अलार्म, बॉलकनी, माडय़ूलर रसोई घर, पार्किग स्पेस व अन्य सुविधाएं होगी. प्रोजेक्ट में दो से तीन बेडरूम के फ्लैट होंगे.
वास्तु पर आधारित प्रोजेक्ट
‘‘प्रोजेक्ट में 84 फ्लैट बनाये जायेंगे. 60 फीसदी फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है. फायर प्रूफ एवं भूकंप रोधी फ्लैट बनाया जा रहा है. वास्तु विज्ञान के आधार पर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है.
राकेश कुमार, प्रबंध निदेशक, सूरज कंस्ट्रक्शन एवं डेवलपर्स