धनबाद: प्रारंभिक स्कूलों में हो रही शिक्षक नियुक्ति की तृतीय चरण की औपबंधिक मेधा सूची शुक्रवार को जारी हो गयी. पहली से पांचवीं कक्षा (इंटर प्रशिक्षित) एवं छठी से आठवीं कक्षा (स्नातक प्रशिक्षित) की सूची एक साथ वेबसाइट www.dhanbad.nic.in पर देखा जा सकता है.
इसके लिए काउंसेलिंग 19 अक्तूबर को बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में सुबह से पांच बजे तक होगी. इसके साथ ही चौथी एवं पांचवीं काउंसेलिंग के भी निर्देश डीएसइ कार्यालय को मिल चुकी है. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया कि चौथे चरण की काउंसेलिंग 26 अक्तूबर एवं पांचवें (अंतिम) चरण की काउंसेलिंग 31 अक्तूबर को होगी. नियुक्ति पर विचार के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक चार-पांच नवंबर को होगी. विभाग ने ससमय काउंसेलिंग कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है.
इस प्रकार रहा कट ऑफ
इंटर प्रशिक्षित
गैर पारा : सामान्य पुरुष 63.50 व महिला 57.72, एसटी पुरुष 59.89 व महिला 59.63, एससी पुरुष 54.58 व महिला 53.17, एमबीसी पुरुष 61.67 व महिला 54.93, बीसी पुरुष 63.81 व महिला 57.71, उर्दू सामान्य पुरुष 49.10 व महिला 49.10, एमबीसी
पुरुष 56.22 व महिला 56.22
पारा : सामान्य पुरुष 62.53 व महिला 56.82, एसटी पुरुष 54.29 व महिला 53.58, एससी पुरुष 57.90 व महिला 45.91, एमबीसी पुरुष 62.17 व महिला 57.40, बीसी पुरुष 62.49 व महिला 59.64, उर्दू सामान्य पुरुष 53.15 व महिला 53.15, एमबीसी पुरुष 59.54 व महिला 53.62, बीसी पुरुष 47.61 व महिला 47.61
स्नातक प्रशिक्षित
गैर पारा : (विज्ञान) सामान्य पुरुष 78.28 व महिला 78.28, एसटी पुरुष 69.13 व महिला 69.13, एससी पुरुष 69.24 व महिला 67.21, एमबीसी पुरुष 76.51 व महिला 76.51, बीसी पुरुष 75.02 व महिला 75.02, (कला) सामान्य पुरुष 71.07 व महिला 70.54, एसटी पुरुष 68.63 व महिला 68.63, एससी पुरुष 67.04 व महिला 66.60, एमबीसी पुरुष 70.13 व महिला 70.13, बीसी पुरुष 71.00 व महिला 69.94, (भाषा) सामान्य पुरुष 69.07 व महिला 69.07, एसटी पुरुष 65.06 व महिला 65.06, एससी पुरुष 63.84 व महिला 61.05, एमबीसी पुरुष 67.79 व महिला 67.44, बीसी पुरुष 68.35 व महिला 67.88, उर्दू सामान्य 75.24 व बीसी 68.79
पारा : (विज्ञान) सामान्य पुरुष 68.21 व महिला 63.65, एसटी पुरुष 61.99 व महिला 61.26, एससी पुरुष 61.38 व महिला 55.00, एमबीसी पुरुष 66.32 व महिला 61.33, बीसी पुरुष 67.39 व महिला 63.58, (कला) सामान्य पुरुष 65.00 व महिला 60.91, एसटी पुरुष 61.23 व महिला 60.90, एससी पुरुष 61.64 व महिला 60.10, एमबीसी पुरुष 64.55 व महिला 60.17, बीसी पुरुष 66.69 व महिला 60.60, (भाषा) सामान्य पुरुष 61.13 व महिला 55.61, एसटी पुरुष 58.18 व महिला 54.83, एससी पुरुष 56.95 व महिला 56.95, एमबीसी पुरुष 61.49 व महिला 58.42, बीसी पुरुष 64.95 व महिला 56.80, उर्दू सामान्य 60.13 व एमबीसी 61.22