धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने एचपी कंपनी की टीम के साथ उर्मिला टावर की तीन कंप्यूटर दुकानों में सोमवार की शाम छापेमारी की. पुलिस ने राज व अग्रवाल कंप्यूटर नामक दुकान से एचपी के कई लेजर कार्टेज टोनर जब्त किये हैं.
कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि कंपनी के नाम के नकली सामान हैं. टीम ने सिटी कंप्यूटर में भी दबिश दी. छापेमारी के बाद दुकानदारों के साथ चेंबर के राजीव शर्मा समेत अन्य लोग बैंक मोड़ थाना पहुंच गये. दुकानदारों का कहना है कि माल असली है, डीलर से खरीद कर लाये हैं. एचपी के प्रतिनिधि नकली मान रहे हैं. बैंक मोड़ पुलिस असमंजस में है. कई घंटे तक थाना में जमघट लगा हुआ था. कंपनी के प्रतिनिधि असली माल का सैंपल पुलिस को दिखा रहे थे.
कंपनी के प्रतिनिधियों ने बैंक मोड़ थाना में कागजात दिखा कर दावा किया कि नकली माल से लाखों का नुकसान हो रहा है. उन लोगों ने पहले गया व सीवान में छापामारी करायी है.