झरिया: टेट पास भोजपुरी छात्रों का रिजल्ट रद्द करना निंदनीय है. इसके खिलाफ राष्ट्रीय भोजपुरी कला मंच झरिया शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के खिलाफ आंदोलन करेगा. इसका निर्णय सोमवार को झरिया चार नंबर में एक बैठक के दौरान किया गया.
अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक केपी तिवारी ने की. सूझबूझ भोजपुरी पत्रिका के संपादक कृपा शंकर प्रसाद ने कहा कि क्षेत्रीय व जन जातीय भाषाओं में भोजपुरी को शामिल किया गया है, फिर इस तरह का बयान निंदनीय है.
बैठक में जनकदेव जनक, उमेश सिंह, मोहन प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अजय पासवान, राजेश कुमार, राज कुमार, गंगा प्रसाद , पीयूष कुमारआदि उपस्थित थे.