मुगमा: मासस ने बंद पड़ी लक्खीमाता कोलियरी में छाई भराई का काम सोमवार को रोक दिया. मासस कार्यकर्ताओं का कहना था कि यहां पर आग लगी हुई है. बुझाने की जगह इसकी भराई कर लीपापोती की जा रही है. इससे आग बुझने वाली नहीं है, परेशानी और बढ़ेगी. जब तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं आ जाता है, भराई नहीं होने दी जायेगी.
सूचना पाकर एरिया सिक्यूरिटी ऑफिसर मुकेश कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने छाई लोड हाइवा को भराई स्थल पर जाने देने का आग्रह किया. कहा कि इसके बाद जब तक विधायक अरूप चटर्जी से वार्ता नहीं होती है, कार्य नहीं किया जायेगा. तब कार्यकर्ताओं ने हाइवा को जाने दिया. मौके पर राजेश गोप, हीरा सिंह, अनूप मजूमदार, विश्वजीत, जितेंद्र सिंह उपस्थित थे.
झामुमो भराई के पक्ष में : मासस के इस कदम का झामुमो ने विरोध किया है. झामुमो कार्यकर्ता देवेन टुडू, आस्तिक बाउरी आदि का कहना था कि मासस कार्यकर्ता रंगदारी के लिए नौटंकी कर रहे हैं. भराई से उनका कोई लेना-देना नहीं है. ग्रामीण बेरोजगार युवक इस कार्य में लगे हुए हैं. मासस के इस कदम से युवक बेरोजगार हो जायेंगे.