10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली प्रबंधन की गलत नीति से काम करना मुश्किल : यूनियन

धनबाद : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की मंगलवार को हुई बैठक में कहा गया कि प्रबंधन की गलत नीतियों से कर्मचारियों को काम करना मुश्किल हो गया है. प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कर्मियों के शोषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी कर्मी की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवार […]

धनबाद : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की मंगलवार को हुई बैठक में कहा गया कि प्रबंधन की गलत नीतियों से कर्मचारियों को काम करना मुश्किल हो गया है. प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कर्मियों के शोषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी कर्मी की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवार वालों द्वारा मुकदमा दायर किया जा रहा है, जिसका असर मजदूरों पर पड़ रहा है. जो कर्मचारी साथ में काम करने जाता है, उस पर भी केस किया जाता है.

ऐसे में काम करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने पूजा के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बैठक में हजारी राम, विश्वनाथ ठाकुर, एलबी सिंह, राम प्रवेश भगत एवं अन्य लोग मौजूद थे. बाद में चार सूत्री मांग पत्र सीएमडी सह ऊर्जा सचिव को भेजा गया. इसमें पद के अनुसार ही कार्य करवाया जाय, प्रत्येक सब स्टेशन में कॉल रिकॉर्डर, मोबाइल एसबीओ को देने, शटडाउन लेने के लिए लॉग बुक पर पद के अनुसार हस्ताक्षर करना आवश्यक करने और अधिकृत पदाधिकारी को ही शटडाउन लेने की मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें