धनबादः प्रभात खबर ने रविवार को जिले के सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल, लाइट, डेकोरेशन व मूर्ति के लिए पूजा कमेटी के नाम की घोषणा की. डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र ने निर्णायक मंडली की रिपोर्ट व प्राप्त एसएमएस के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल, लाइट व डेकोरेशन के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले पूजा कमेटी के नाम का चयन किया. इस मौके पर जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा, निर्णायक मंडली के जयशंकर प्रसाद व विक्रांत उपाध्याय मौजूद थे.
प्रभात खबर की ओर से धनबाद जिले में सर्वश्रेष्ठ पूजा-पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिले के 34 पूजा पंडालों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया. निर्णायक प्रो एसकेएल दास, रविप्रीत सिंह सलूजा, जयशंकर प्रसाद एवं विक्रांत उपाध्याय ने जिले के सभी 34 पूजा पंडालों के साज-सज्जा, डेकोरेशन, आइडल आदि का जायजा लिया. उसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की. पब्लिक ओपेनियन के लिए एसएमएस कोड भी जारी किया गया था. निर्णायक मंडली व प्राप्त एसएमएस के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार निर्धारित किया गया. चयनित पूजा कमेटी को जल्द पुरस्कृत किया जायेगा.