धनबाद: जिला भाजपा में सक्रिय सदस्यों को ले कर उठा विवाद गहरा गया है. आज जिलाध्यक्ष ने जिला सदस्यता प्रभारी को शो-कॉज करते हुए सात दिनों में सारे कागजात जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की कड़ी हिदायत दी.
शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने जिला सदस्यता प्रभारी रवि सिन्हा, जो पार्टी के वरीय जिला उपाध्यक्ष भी हैं, को कारण पृच्छा नोटिस जारी करते हुए कहा कि सदस्यता संबंधी तमाम कागजात एवं ब्योरा एक सप्ताह के अंदर पार्टी के जिला कार्यालय में जमा कर दें. कहा है कि सक्रिय सदस्यता में गड़बड़ी संबंधी कई शिकायतें मिली हैं. एक सप्ताह के अंदर जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. उन्होंने विक्षुब्धों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासन भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. अब गलत बयानबाजी बरदाश्त नहीं की जायेगी.
क्या है पूरा मामला : भाजपा में सक्रिय सदस्यता में गड़बड़ी संबंधी मामला विक्षुब्ध गुट के कृष्णा अग्रवाल ने एसएमएस कर उजागर किया था. यहां से ले कर प्रदेश तक में खलबली मच गयी. आनन-फानन में 16 अक्तूबर को सक्रिय सदस्यता के मद में 76 हजार रुपया जमा किया गया. जिला नेतृत्व लगभग नौ सौ सक्रिय सदस्य होने का दावा कर रहा है. जबकि विक्षुब्ध 1270 सक्रिय सदस्य का पैसा जमा होने की बात कह रहे हैं. इधर, विक्षुब्ध गुट के भृगुनाथ भगत ने शो-कॉज की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए जिला सदस्यता प्रभारी रवि सिन्हा को बरखास्त करने की मांग की है.