धनबाद: बैंक मोड़ थाना के लिए वसूली करने वाला नया बाजार निवासी छोटू गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना के कुछ जवानों ने वसूली के लिए उसे रखा था. वह पिछले कई महीनों से साइकिल पर अवैध कोयला ले जाने वालों से वसूली करता था. उसे बदले में मजदूरी मिलती थी.
एक सिपाही ने ही खोली पोल : किसी कारणवश थाना में काम कर चुका एक सिपाही (अभी पुलिस लाइन में) इस सब से नाराज चल रहा था. शनिवार को वह एसपी से मिला और इस गोरखधंधे की जानकारी दी. सबूत के तौर पर उसने एसपी को वसूली के फोटो व वीडियो फुटेज दिखाये. एसपी ने एक टीम गठित की और रविवार की सुबह टीम को बैंक मोड़ भेजा.
छोटू साइकिल वालों से वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा गया. छोटू ने कबूल किया कि बैंक मोड़ में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ही वह वसूली करता था. कुछ सिपाही उससे हिसाब लेते थे. छोटू के अलावा भी एक युवक वहां से साइकिल पर कोयला ले जाने वालों से वसूली करता है. लेकिन वह वहां से फरार हो गया.