10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए पीओ का घेराव

फुलारीटांड़: फुलारीटांड़ में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. फुलारीटांड़ खदान से फुलारीटांड़ बाजार, चसका पट्टी, खटाल, भुइंया टोला, चौहान टोला में बीसीसीएल द्वारा जलापूर्ति की जाती थी, परंतु खदान में पानी जाने से प्रबंधन ने मोटर को ऊपर उठा लिया है. इस कारण जलापूर्ति ठप है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने पानी की मांग […]

फुलारीटांड़: फुलारीटांड़ में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. फुलारीटांड़ खदान से फुलारीटांड़ बाजार, चसका पट्टी, खटाल, भुइंया टोला, चौहान टोला में बीसीसीएल द्वारा जलापूर्ति की जाती थी, परंतु खदान में पानी जाने से प्रबंधन ने मोटर को ऊपर उठा लिया है.

इस कारण जलापूर्ति ठप है. शुक्रवार को ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर कोलियरी पीओ का घेराव कर नारेबाजी की.

पीओ जीडी निगम ने ग्रामीणों को आश्वस्त कि या कि पांच दिनों के अंदर क्षेत्र में जलापूर्ति पुन: शुरू कर दी जायेगी. मौके पर बसंत उपाध्याय, राम कुमार केशरी, घनश्याम कुमार, प्रमोद गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, शंकर प्रसाद, मोनू गुप्ता, टिंकू गुप्ता, पवन गुप्ता, शंभुनाथ रवानी, छोटू गुप्ता, महबूब आलम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें