झरिया: राजा तालाब के सौंदर्यीकरण व शहर की सफाई की मांग को ले पार्षद अनूप कुमार साव के नेतृत्व में दिये गये महाधरना से जिला प्रशासन की नींद खुली. शुक्रवार को धनबाद के नगर आयुक्त (प्रभार) बीपीएल दास, उप नगर आयुक्त सिद्धार्थ चौधरी, झरिया सीओ विशाल कुमार, नगर प्रशासक बी राम, झरिया इंस्पेक्टर विष्णु रजक समेत कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी राजा तालाब का निरीक्षण किये.
इस दौरान नगर आयुक्त ने बस्ताकोला क्षेत्र के जीएम बीसी नायक व टाटा के वाल्मीकि प्रसाद को फोन कर शनिवार से तालाब की सफाई कराने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने पार्षद अनूप साव से आगे का आंदोलन स्थगित करने की अपील की, जिसे उन्होंने यह कह कर ठुकरा दिया कि यह झरिया के अवाम का जनांदोलन है.
अकेले कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं. शाम को आंदोलनकारियों ने राजा तालाब से जुलूस निकाला. मेन रोड, देशबंधु के समीप जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया. इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे लगाये गये. पुतला दहन में समाजसेवी त्रिलोकी प्रमाणिक, कार्तिक चौहान, बलिराज गुप्ता, झुन्नू गुप्ता, नवल किशोर शर्मा, राजेंद्र साव, महावीर रजक, उपेंद्र गुप्ता, दिलीप केसरी, धीरज सिंह, मंजीत साव, दीपक चौधरी, अरुण साव, पवन अग्रवाल, विनोद साव, संदीप साव मौजूद थे.