केंदुआ: डेको की ओर से संचालित कुसुंडा ओसीपी में शनिवार की आधी रात को सशस्त्र अपराधियों के एक दल ने आधा दर्जन कर्मियों को बंधक बना कर करीब 80 हजार रुपये के सामान लूट लिये. अपराधियों की संख्या दो दर्जन के आसपास थी और वे नकाबपोश थे.
ओसीपी में हड़तालवश कर्मी सुरक्षा में तैनात थे. रात करीब 12 बजे अपराधियों का दल खदान में घुस गया. कर्मी गिरधारी महतो, राजेंद्र साव, बासुकीनाथ झा, संतोष रवानी, रामजी पासवान व जयदेव भुइयां को बंधक बनाकर खदान के कोने में बैठा दिया. कर्मियों की पिटाई भी की गयी.
तभी पेट्रोलिंग करते हुए पहुंचे अशोक यादव का मोबाइल फोन छीन लिया. अशोक ने भाग कर घटना की सूचना कैंप में जाकर दी. केंदुआडीह पुलिस व सीआइएसएफ को आता देख अपराधी भागे. अपराधियों ने करीब सवा घंटे तक ओसीपी पर कब्जा जमाये रखा व तीन शावेल मशीन से 80 हजार रुपये की छह बैटरी खोल कर ले जाने में सफल रहे.