10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के आदर्श होते हैं माता-पिता : दीप्ति

धनबाद: माता-पिता अपने बच्चों के आदर्श होते हैं. माता-पिता अपने जवाबदेही को अच्छे से समङों. मातृत्व दिवस पर मैं सभी मांओ को शुभकामना देती हूं. साथ ही यह कहना चाहती हूं मां का प्यार अनमोल होता है. बच्चों को भी इस एहसास को समझना चाहिए. मां-बाप का सम्मान करना चाहिए. ये बातें एक्साइज कमिश्नर दीप्ति […]

धनबाद: माता-पिता अपने बच्चों के आदर्श होते हैं. माता-पिता अपने जवाबदेही को अच्छे से समङों. मातृत्व दिवस पर मैं सभी मांओ को शुभकामना देती हूं. साथ ही यह कहना चाहती हूं मां का प्यार अनमोल होता है. बच्चों को भी इस एहसास को समझना चाहिए. मां-बाप का सम्मान करना चाहिए. ये बातें एक्साइज कमिश्नर दीप्ति जयराज ने कही.

वह साउथ प्वाइंट कॉन्वेंट द्वारा मदर्स डे पर सीसीडब्ल्यूओ सामुदायिक क्लब में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. विशिष्ट अतिथि अर्चना गुप्ता ने कहा सृष्टि की जननी है मां. मां हमेशा वंदनीय है. जेएनएमएस के निदेशक आरएन चौबे ने कहा की जननी के कदमों में जन्नत होती है. मां के उपकारों को कभी नहीं चुकाया जा सकता. मां की सेवा सम्मान बच्चों का कर्तव्य है.

स्कूल की प्राचार्या अरविंदर कौर ने कहा कि ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते हैं, जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं. ममता की छांव में पल कर इनसान बड़ा होता है. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की. कार्यक्रम में उपायुक्त प्रशांत कुमार की मां, राजेंद्र प्रसाद, पूनम प्रसाद, रोटरी क्लब के वीरेश दोषी, सुब्रत मुखर्जी, हरचरण कौर, निर्भीक, निष्ठा सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें