धनबाद: राज्य के पेयजल, स्वच्छता एवं उत्पाद मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने यहां कहा कि राज्य की व्यवस्था में जंग लगी है, उसे छुड़ाने में समय लगेगा. सभी लोग लगे हैं. देखिए, कब तक जंग समाप्त होती है. श्री पटेल बतौर मुख्य अतिथि सरायढेला में गुरुवार को शहीद मनींद्र नाथ मंडल के 19 वें शहादत दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब-जब गुरुजी की सरकार बनी है, तब तब किसी ना किसी साजिश के तहत लोग उन्हें कुरसी से बेदखल करते रहे हैं.
झारखंडी अस्मिता को बरकरार रखने के लिए ही जब मथुरा महतो मंत्री थे तो सीएनटी एक्ट को सख्ती से पालन करवाया, इसके लिए उन्हें गालियां तक सुननी पड़ी. लेकिन इससे यहां के मूलवासी एवं आदिवासियों का भला हुआ है. थर्ड एवं फोर्थ ग्रेड की नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की जा रही है. लेकिन इससे लाभ नहीं होगा. लाभ होगा प्रशासनिक पदाधिकारी बनने से. इसके लिए खूब पढ़ें और पूरी तैयारी के साथ ऑफिसर बनें. घूस देकर नहीं, अन्यथा निगरानी और सीबीआइ की जांच में फंस जायेंगे. इसके पहले मनींद्र मंडल विचार मंच की ओर से एक जुलूस निकाला गया.
माल्यार्पण करनेवालों का तांता
शहीद वेदी पर राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा, पूर्व विधायक आनंद महतो, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मंडल, डॉ केएन मित्तल, कंसारी मंडल, तारापदो धीवर, डोरा मंडल, अंजू सरकार, बेंगू ठाकुर, शिवशंकर शर्मा, हरि भक्त मंडल, वीरेंद्र मंडल, गणोश मंडल, प्रफुल्ल मंडल, बादल मंडल, संजय मंडल, विजय मंडल, खेदन महतो, वासुदेव मंडल, शंकर मंडल, भरत मंडल, फणी मंडल, लाल मोहन महतो, लक्ष्मीकांत मंडल, संजीव मंडल, शिशिर रवानी, प्रो प्रबोध मंडल, राजू हाड़ी, विंदु रवानी, मंडल समाज के जिलाध्यक्ष गौतम मंडल, दहेज उन्मूलन समिति के शंकर कुमार मंडल ने किया माल्यार्पण.
नहीं आये गुरुजी
मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन नहीं पहुंच सके. बताया गया कि बोकारो के एक कार्यक्रम में देर हो गयी है, इसीलिए वे नहीं आ पाये. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का इस कार्यक्रम में भाग लेने का कोई कार्यक्रम पहले से नहीं था, वे धनबाद में ही थे लेकिन नहीं आये. मनींद्र जब यहां झामुमो के जिलाध्यक्ष थे तो उस समय अविभाजित बिहार में मुंडा झामुमो के विधायक हुआ करते थे. लोगों को आशा थी कि वे शहीद वेदी पर माल्यार्पण करने आ सकते हैं.