धनबाद: सिंदरी थाना क्षेत्र के जामाडोबा और बाउरी बस्ती के 40 मजदूर गुरुवार को महिलाओं व बच्चों के साथ एसपी अनूप टीम मैथ्यू से मिले और एसीसी कंपनी में नौकरी वापस दिलाने व मारपीट-छेड़खानी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की. एसपी ने आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा. उन्होंने जांच का जिम्मा सिंदरी डीएसपी रामा शंकर सिंह को दिया है.
इसके पहले झारखंड बचाओ संग्राम समिति के बैनर तले मजदूरों ने रणधीर वर्मा चौक और उसके बाद एसपी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा कि जामाडोबा व बाउरी बस्ती में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग की ओर से पोल लगाया जा रहा था. जिसे कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उखाड़ दिया. इस दौरान महिलाओं से बदसलूकी व मारपीट की गयी. बिजली विभाग समेत महिलाओं व पुरुषों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर सिंदरी थाना में एफआइआर करायी.
पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. धरना पर बैठी नेहा देवी ने कहा कि पोल उखाड़ने वाले व मारपीट करने वाले दबंग है. कई मजदूरों ने कहा कि रोजाना वह डेढ़ से दो सौ रुपये कमा लेते थे. वे सिंदरी स्थित एसीसी कंपनी के दैनिक मजदूर हैं. अभी कंपनी के ठेकेदार व यूनियन के नेता बाहरी मजदूरों से लाकर काम करा रहे हैं. इसके अलावा दोनों बस्ती में चापानल, सड़क व बिजली नहीं है.