Advertisement
नवजात का पोस्टमार्टम
धनबाद. गोधर गोलीकांड के आरोपियों की धर-पकड़ के दौरान पुलिस के धक्के से गोधर काली बस्ती में नौ दिन के नवजात की मौत को लेकर सोमवार को अचानक चुप्पी छायी रही. मामले में मोरचा खोले भाजपा के नेता शांत पड़ गये. शव का पोस्टमार्टम हुआ और बिसरा रिजर्व रख लिया गया. बच्चे की मौत के […]
धनबाद. गोधर गोलीकांड के आरोपियों की धर-पकड़ के दौरान पुलिस के धक्के से गोधर काली बस्ती में नौ दिन के नवजात की मौत को लेकर सोमवार को अचानक चुप्पी छायी रही. मामले में मोरचा खोले भाजपा के नेता शांत पड़ गये. शव का पोस्टमार्टम हुआ और बिसरा रिजर्व रख लिया गया. बच्चे की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
कार्यपालक दंडाधिकारी रामप्रवेश कुमार की मौजूदगी में सोमवार को डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम ने नवजात शिशु का पोस्टमार्टम किया. जानकारी के अनुसार मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है. पोस्मार्टम करने वाली टीम में डॉ विनीत तिग्गा, डॉ मकरध्वज प्रसाद, डॉ ज्योति रंजन, डॉ संजय सिन्हा शामिल थे. मालूम हो की पुलिस छापामारी के दौरान शनिवार की रात नवजात की मौत केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में हो गयी थी.
डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डीएन बंका ने पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सील मिली है जो वरीय पदाधिकारी को भेज दी गयी है. वरीय पदाधिकारी ही इस संबंध में कुछ बता सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement