धनबाद पुलिस ने विधानसभा के सामने से किया गिरफ्तार
धनबाद में हुए भूमि मुआवजा घोटाला में हैं आरोपी
विशेषाधिकार हनन समिति के समक्ष पेश होने आये थे
रांची/धनबाद : धनबाद पुलिस ने बुधवार को विधानसभा के सामने से धनबाद के पूर्व भू-अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक को गिरफ्तार कर लिया है. विद्याकांत पाठक पर धनबाद के जेआरडीए की बहुचर्चित भूदा रिंग रोड व तिलाटांड़ आवासीय योजना घोटाले का आरोप है. धनबाद पुलिस को उनकी तालाश थी. श्री पाठक के खिलाफ धनबाद थाना में मामला (कांड संख्या 398/20015 और 657/2015) दर्ज है. इन दोनों मामलों में पुलिस ने उन्हें भादवि की धारा 409, 420, 468, 471 व 120-बी के तहत आरोपी बनाया है.
जानकारी के मुताबिक उदयकांत पाठक बुधवार को विधानसभा में विशेषाधिकार समिति के सामने उपस्थित हुए थे. इस बात की जानकारी धनबाद पुलिस को मिल गयी थी. समिति के समक्ष उपस्थित होने के बाद जब श्री पाठक विधानसभा परिसर से बाहर निकले, तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कुछ देर जगन्नाथपुर थाना में रखने के बाद पुलिस उन्हें धनबाद ले गयी.
चार के खिलाफ चार्जशीट
तिलाटांड़ आवासीय भू-अर्जन मुआवजा घोटाला में बैंक मोड़ इंस्पेक्टर सह कांड के अनुसंधानकर्ता मो अलीमुद्दीन ने जेल में बंद चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. इनमें जोड़ापोखर पैक्स के प्रबंधक अनूप कुमार महतो, बिचैलिया आलोक बरियार (पतराकुल्ही), अनिल सन्हिा (कोलाकुसमा) व संजय कुमार महतो (भेलाटांड़) शामिल हैं. मालूम हो कि धनबाद थाना में डीएलओ नारायण वज्ञिान प्रभाकर की ओर से दर्ज कांड संख्या 657-2015 में करोड़ों रुपये के भू-अर्जन मुआवजा घोटाले में तत्कालीन डीएलओ उदयकांत पाठक, लाल मोहन नायक, अमीन हरीश कुमार, लिपिक अनुपमा कुमारी, रतिलाल टुड्डू, अभिलाष श्रीवास्तव समेत अन्य नामजद हैं. वहीं दोनों नर्वितमान डीलएओ समेत अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है.
पुलिस अनुसंधान में राजेंद्र, साधुशरण पाठक, जय निवास पांडेय उर्फ शास्त्रीजी आदि की संलप्तिता भी उजागर हुई है.