उसमें रोगियों की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी आयी है. ये बातें कोयला नगर स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआइपीएम) धनबाद चैप्टर की 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) सह एनआइपीएम धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष विनय कुमार पंडा ने कही. उन्होंने कहा कि कोलियरी क्षेत्रों में ठेकेदारों के द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे हैं, उनके वेतन, पीएफ आदि का समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए. निरीक्षण के दौरान जो खामियां आती हैं, उसकी सूचना मुख्यालय को भी देनी चाहिए. मौके पर पूर्व महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध) सह उपाध्यक्ष एनआइपीएम अभयानंद पाठक ने चैप्टर के बारे में जानकारी दी. महाप्रबंधक (सीएसआर) पीके चौधरी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब का सौंदर्यीकरण, शौचालय निर्माण आदि का कार्य कराया जा रहे है.
Advertisement
एनआइपीएम की 21 वीं वर्षगांठ मनी
धनबाद. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत धनबाद के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल चिकित्सा वैन द्वारा इलाज सहित कई कार्य किये जा रहे हैं. उसमें रोगियों की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी आयी है. ये बातें कोयला नगर स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआइपीएम) धनबाद चैप्टर की 21वीं वर्षगांठ के […]
धनबाद. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत धनबाद के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल चिकित्सा वैन द्वारा इलाज सहित कई कार्य किये जा रहे हैं.
उप महाप्रबंधक (विधि) डॉ हरेंद्र किशोर ने बताया कि कोलियरी/एरिया स्तर पर किसी प्रकार का औद्योगिक विवाद होता है तो उसे तत्परता से हल करना चाहिए. मौके पर मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध) उत्तम आईच ने कहा कि औद्योगिक संबंध विभाग श्रमिक संगठन व प्रबंधन के बीच की कड़ी है. मुख्यालय जीएम सह एनआइपीएम के आजीवन सदस्य पीएस मिश्रा ने कहा कि कंपनी में कार्मिक पदाधिकारियों की कमी है, जिसे आने वाले समय में पूरा करना चाहिए. मौके पर उप महाप्रबंधक (कल्याण) सह एनआइपीएम के संगठन सचिव एस सूद ने मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल व बुके दे कर किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ केएस सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन बी सिंह ने किया. मौके पर मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय व कोलियरी में पदास्थापित सभी कार्मिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement