माडा उनकी भी सूची तैयार कर रहा है. सोमवार को माडा मुख्यालय में एमडी अनिल पांडेय की अध्यक्षता में बाजार फीस की बैठक में यह बात सामने आयी. बाजार फीस मामले में प्रगति की समीक्षा के दौरान खुलासा हुआ कि अब तक हुए नोटिस के आधार पर बकाया राशि साढ़े सोलह सौ करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है. यह राशि अभी और बढ़ेगी. यह भी सामने आया कि माडा के बाजार फीस विभाग में दो कॉमर्शियल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति जरूरी है. सरकार को उनकी नियुक्ति के लिए लिखा जायेगा.
बैठक में सर्वे का काम तेज करने तथा छोटे व्यवसायी जो बाजार फीस के अंतर्गत आ रहे हैं उन्हें भी नोटिस भेजने को कहा गया. इस दौरान संबंधित एजेंसी से बकाया राशि की वसूली के लिए रणनीति बनायी गयी.