9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिमेल वीआरएस : 58 वर्ष आयु सीमा को मिली मंजूरी

धनबाद. कोल इंडिया में स्पेशल फिमेल वीआरएस के तहत आयु सीमा अब 55 वर्ष से बढ़ाकर 58 वर्ष कर दी गयी है. कोल इंडिया बोर्ड ने गत शुक्रवार की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक)आर मोहन दास ने कहा कि इस आशय का परिपत्र जल्द जारी किया […]

धनबाद. कोल इंडिया में स्पेशल फिमेल वीआरएस के तहत आयु सीमा अब 55 वर्ष से बढ़ाकर 58 वर्ष कर दी गयी है. कोल इंडिया बोर्ड ने गत शुक्रवार की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक)आर मोहन दास ने कहा कि इस आशय का परिपत्र जल्द जारी किया जा सकता है. इससे अनेक महिला कर्मियों को लाभ मिलेगा.
क्या है स्कीम : गत 25 मार्च 2015 को गुवाहाटी में कोल इंडिया प्रबंधन के साथ ट्रेड यूनियन नेताओं की बैठक में प्रबंधन ने फिमेल वीआरएस के 58 साल की आयु सीमा की इस स्कीम को प्रस्तुत किया था. इस स्कीम पर मजदूर संगठनों व कोल इंडिया प्रबंधन के बीच सैद्धांतिक सहमति बनी थी. इसके तहत जिन महिला कर्मियों की उम्र 58 साल से नीचे है, दो साल से ज्यादा जिनकी नौकरी बची है अथवा जिन महिला कर्मियों ने कंपनी में 10 साल नौकरी कर ली है, ऐसी महिला कर्मियों के आश्रित पुत्रों को पहले तीन साल ट्रेनिंग (माइनिंग सरदार, ओवरमैन, सर्वेयर, इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मैकनिकल, वेल्डर, मोल्डर, टर्नर आदि) दी जायेगी. प्रथम वर्ष में स्टाइपेंड के रूप में 3500, दूसरे वर्ष में चार हजार व तीसरे वर्ष में 4500 रुपए दिये जायेंगे. रहने-खाने की व्यवस्था कोल इंडिया करेगी. दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें कोल इंडिया में नौकरी मिलेगी. कोल इंडिया बोर्ड ने दो दिन पूर्व इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें