Advertisement
भगदड़. बेटे नियाजुद्दीन की मौत की पहले ही आ चुकी है खबर, एक ही परिवार के तीन मरे, मक्का में माता-पिता की भी मौत
धनबाद: मक्का में पिछले दिनों मची भगदड़ में वासेपुर के नियाजुद्दीन हक के माता-पिता की भी मौत हो गयी है. परिजनों को इसकी सूचना हज कमेटी की ओर से रविवार को दी गयी. पहले नियाजुद्दीन की मौत, इसके बाद माता नसीमा खातून (62) व पिता मंसरूल हक की मौत से वासेपुर गमगीन है. सूचना मिलने […]
धनबाद: मक्का में पिछले दिनों मची भगदड़ में वासेपुर के नियाजुद्दीन हक के माता-पिता की भी मौत हो गयी है. परिजनों को इसकी सूचना हज कमेटी की ओर से रविवार को दी गयी. पहले नियाजुद्दीन की मौत, इसके बाद माता नसीमा खातून (62) व पिता मंसरूल हक की मौत से वासेपुर गमगीन है. सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने वासेपुर के फजलुल हक रोड स्थित मृतक के घर जाकर परिजनों से मिल उन्हें ढाढ़स बंधाया. पार्षद निसार आलम, प्रो परवेज अख्तर, इरशाद आलम, सदाब मन्नान, फारुख खान समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पीड़ित परिवार से मिले. नियाजुद्दीन के तीन भाई व पांच बहनें हैं.
बागडिगी कोलियरी से हुए थे सेवानिवृत्त : मंसरुल हक बागडिगी कोलियरी से लगभग पांच वर्ष पहले रिटायर हुए थे. उनके बेटे नियाजुद्दीन व अनवारुल एक कंपनी में सऊदी में काम करते थे. नियाजुद्दीन कंपनी की ओर से स्पेशल तौर पर हाजियों की सेवा के लिए ही नियुक्त हुआ था. नियाजुद्दीन इसके पहले दो बार हज कर चुका था. जबकि माता-पिता पहली बार हज के लिए 12 सितंबर को निकले थे.
तीनों हो गये जन्नती : प्रो. परवेज अख्तर ने कहा कि मक्का की जमीन पर मौत होना, अल्लाह का तोहफा है. क्योंकि हर एक मुसलमान की कोशिश होती है, मक्का-मदीना की जमीन पर दफन किये जायें. यह जमीन तीनों को नसीब हो गयी. तीनों जन्नती हो गये. हालांकि मौत पर तो मातम होता ही है. नियाजुद्दीन की तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं. केंद्र व राज्य सरकार को चाहिए कि उनके लिए कुछ करें. गम के माहौल में क्षेत्र के सभी लोग परिवार के साथ हैं.
अब्बा व दादा-दादी का इंतजार कर रहे बच्चे
नियाजुद्दीन की तीन बेटियां हैं. सभी की उम्र दस वर्ष के नीचे हैं. बेटी अनम नयाज, नबिला नयाज व नबिहा नयाज अपने अब्बा व दादा-दादी के आने की राह देख रही हैं. उन्हें नहीं पता की तीनों लौट कर नहीं आयेंगे. इधर, नियाजुद्दीन की ससुराल बिहार शरीफ से उनसे सास-ससुर व अन्य परिजन वासेपुर पहुंचे. आते ही माहौल गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement