Advertisement
डीएवी मैदान में बनेगा काल्पनिक बौद्ध मंदिर
धनबाद : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक संघ, डीएवी स्कूल रोड (दरी मुहल्ला, बैंक मोड़) में इस साल काल्पनिक बौद्ध मंदिर बनाया जा रहा है. पंडाल प्लाई और लकड़ी से बनेगा. इस बार पूजा का 26वां साल है. षष्ठी से यहां पूजा प्रारंभ हो जाती है. मां के पट खोल दिये जाते हैं. […]
धनबाद : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक संघ, डीएवी स्कूल रोड (दरी मुहल्ला, बैंक मोड़) में इस साल काल्पनिक बौद्ध मंदिर बनाया जा रहा है. पंडाल प्लाई और लकड़ी से बनेगा.
इस बार पूजा का 26वां साल है. षष्ठी से यहां पूजा प्रारंभ हो जाती है. मां के पट खोल दिये जाते हैं. सप्तमी से दशमी तक यहां का पूजा खास होती है. मुख्य आकर्षण यहां का मेला होता है.
जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिमा विसर्जित की जाती है. प्रतिमा का दर्शन करने आये भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए समिति एक सौ स्वंय सेवकों का सहयोग लेती है.
आम जनता और प्रशासन का भी सहयोग मिलता है. सप्तमी से नवमी तक मां का भोग भक्तों के बीच वितरित किया जाता है. पंडाल बनाने का काम बंगाल जमुड़िया के विक्की और उनकी 20 सदस्यीय टीम द्वारा की जाती है. बीस दिनों में पंडाल को फाइनल टच दिया जाता है. बांकुड़ा के सुरजीत पांडेय पूजन कार्य सम्पन्न कराते हैं. मां को पारंपरिक रूप से विदाई दी जाती है. मनईटांड़ छठ तालाब में प्रतिमा विसर्जित की जाती है.
पूजा कमेटी
संरक्षक : भगवती प्रसाद गुप्ता, राजकुमार सादू, इंद्रजीत सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, जयशंकर प्रसाद अग्रहरि. चेयरमैन : अशोेक कुमार साहू . अध्यक्ष : अनिल कुमार घोष. वरीय उपाध्यक्ष : किशन लाल सर्राफ. उपाध्यक्ष : मुरारी लाल कटेसरिया, राजकुमार अग्रहरि, रंजीत कुमार सर्राफ. सचिव : मिथुन बनर्जी. सह सचिव : सौरभ कुमार साव. महासचिव : अशोक कुमार साव. वरीय कोषाध्यक्ष : नवीन कुमार अग्रहरि. कोषाध्यक्ष : चंदन कुमार साव. सह कोषाध्यक्ष : संजय कुमार सरावगी. मेला प्रभारी : श्रवण राम, मनीष कुमार, दिवाकर कुमार, विक्की साव, सनी कुमार, रवि कुमार साव, राजकुमार साव, भोला विश्वकर्मा, अनिल साव. पंडाल प्रभारी : रोहित सरावगी, सोनू सर्राफ, शुभम सर्राफ, विजय शंकर प्रसाद, मनीष गुप्ता, रंजीत कुमरा रजक, जितेंद्र अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल व आशीष जायसवाल.
बिहार चुनाव की धनबाद में भी तपिश
मैं बांका विधान सभा क्षेत्र से हूं. वहां राजद के रामा शंकर यादव अभी सीटिंग विधायक हैं. लेकिन इस बार क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है.
इसकी वजह राजद का जदयू से गंठबंधन करना है. पहले इस क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा था. लेकिन अब समय बदल गया है. बिहार में 99 प्रतिशत परिवर्तन के आसार हैं.
पंकज झा, मास्टरपाड़ा, हीरापुर.
मोकामा विधान सभा क्षेत्र में एक बार फिर अनंत सिंह का ही सिक्का चलेगा. पिछली बार जदयू से जीतने वाले अनंत सिंह फिलहाल किसी दल में नहीं है.
वे निर्दलीय भी लड़ेंगे तो कोई फर्क नही पड़ेगा. उनकी जीत वहां पक्की है. इस बार बिहार में लालू-नीतीश का बेड़ा गर्क होना तय है. जनता इस बार महागंठबंधन को मजा चखायेगी.
गुनगुन सिंह, माडा कॉलोनी, हीरापुर.
बड़हरा (भोजपुर) विधान सभा क्षेत्र में भाजपा की लहर है. फिलहाल यहां जदयू की आशा देवी विधायक हैं.परिवर्तन की लहर में वह पाला बदल कर भाजपा में आ चुकी है. क्षेत्र में नीतीश कुमार के समर्थक भी काफी हैं. लेकिन लालू यादव से गठबंधन के कारण वहां जनता वर्तमान सीएम से नाराज है. उनके क्षेत्र में भाजपा का पलड़ा भारी है.
हरि कृष्ण उपाध्याय, बाबूडीह
मगध प्रमंडल में केसरिया हवा चल रही है. गया विधानसभा क्षेत्र में सीटिंग विधायक प्रेम कुमार (भाजपा) हैं. उनके यहां एक बार फिर भाजपा की लहर है. नीतीश -लालू गठबंधन से भाजपा की स्थिति और मजबूत हुई है. अगर नीतीश का जदयू अकेले रहता तो स्थिति बेहतर होती. लालू के साथ गठंबधन का खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. उनसे अच्छी स्थिति राजद की रह सकती है.
चंदन महथा, हाउसिंग कॉलोनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement