9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में बिजली संकट और गहरायेगा

धनबाद : डीवीसी के पावर प्लांटों में कोयले की कमी के कारण मेजिया, बोकारो और अंडाल की यूनिटों में बिजली उत्पादन ठप हो गया है. सीएलडी बीएन पान की मानें तो संकट और गहरायेगा. कारण कोयला का स्टॉक देर रात तक खत्म हो जायेगा. डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता सह सीएलडी श्री पान ने बताया […]

धनबाद : डीवीसी के पावर प्लांटों में कोयले की कमी के कारण मेजिया, बोकारो और अंडाल की यूनिटों में बिजली उत्पादन ठप हो गया है. सीएलडी बीएन पान की मानें तो संकट और गहरायेगा. कारण कोयला का स्टॉक देर रात तक खत्म हो जायेगा. डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता सह सीएलडी श्री पान ने बताया कि मेजिया की तीन यूनिट पहले से बंद थी, वहां काेयला बिल्कुल खत्म हो गया है. इसके कारण बाकी यूनिट भी देर रात ठप हो जायेगी. इसी तरह बोकारो की यूनिट बंद हो गयी है. अंडाल की एक यूनिट बंद थी. वहां भी कोयला खत्म हो गया है.
श्री पान ने बताया कि संकट को देखते हुए उनलोगों ने डीवीसी मुख्यालय को त्राहिमाम संदेश भेजा है. कोलकाता से कॉर्मशियल विभाग ने इसकी सूचना ऊपर के पदाधिकारियों को दे दी है.
क्या होगी स्थिति
श्री पान ने बताया कि अभी एक से दो घंटे शेडिंग की जा रही है. कल स्थिति देखने के बाद दोनों टाइम दो-दो घंटे की बिजली की कटौती की जायेगी.
शहर में दो घंटे बिजली गुल रही
इधर, डीवीसी पुटकी के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को शहर में सुबह में एक घंटा और शाम को एक घंटा बिजली कटौती की गयी. अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने भी इसकी पुष्टि की. इस बीच ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता सदय चंद मिश्रा ने बताया कि बिजली संकट को देखते हुए उन्होंने डीवीसी के चीफ इंजीनियर कॉर्मशियल से बात की. उन्होंने कहा कि कोयले की कमी के कारण उत्पादन ठप है. इसलिए जेनरेशन के अनुसार ही बिजली की आपूर्ति हो पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें