10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया पर बनी शॉर्ट फिल्म की लंदन में 24 को प्रदर्शनी

धनबाद: झरिया की खदान इलाके में रह रहे लोगों की जिंदगी पर बनी शॉर्ट फिल्म माउथ ऑफ हेल की प्रदर्शनी 24 सितंबर को लंदन में होगी. रैनडांस फिल्म फेस्टिवल 2015 की प्रदर्शनी में विश्व की 195 फिल्मों का चयन हुआ है. उसमें माउथ ऑफ हेल भी शामिल है. इंग्लैंड (यूके) के समीर मेहवनिक द्वारा निर्देशित […]

धनबाद: झरिया की खदान इलाके में रह रहे लोगों की जिंदगी पर बनी शॉर्ट फिल्म माउथ ऑफ हेल की प्रदर्शनी 24 सितंबर को लंदन में होगी. रैनडांस फिल्म फेस्टिवल 2015 की प्रदर्शनी में विश्व की 195 फिल्मों का चयन हुआ है. उसमें माउथ ऑफ हेल भी शामिल है. इंग्लैंड (यूके) के समीर मेहवनिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सभी कलाकार भारत के हैं.

उनमें मुख्य कलाकार छोटा अंबोना( निरसा) के कोयरी गांव का 11 वर्षीय बालक सूरज मंडल है. इसके अलावा पंजाब की दो महिला रमनजीत कौर और परनजीत कौर भी मुख्य भूमिका में हैं. झरिया बोकापहाड़ी फिल्म की केंद्र बिंदुफिल्म की शूटिंग धनबाद के सिटी सेंटर, कुमारधुबी के अलावा झरिया फायर एरिया की कई जगहों में हुआ था. धरती के अंदर से आग उगलती बोकापहाड़ी को फिल्म में काफी महत्व दिया गया है. वहां रह रहे लोगों का का जीवंत दृष्टांत हैं.

क्या है स्टोरी
फायर एरिया में गरीबों की जिंदगी पर बनी इस शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है कि एक मां (परनजीत कौर) किस तरह प्रदूषण के कारण बीमार रहती है. उसे कहीं सहायता नहीं मिलती है. उसका बेटा (सूरज) किस तरह मां की दवा जुगाड़ करने के लिए कोयला चुनता है. इसी दौरान बेटे को एक गिरा हुआ पर्स मिलता है. पर्स खोलने पर उसे पैसे मिलते हैं और वह दौड़ कर दवा की व्यवस्था में जुट जाता है. लेकिन ईमानदार मां उसे थाने में पर्स सुपुर्द कर देने की हिदायत देती है. इसके बावजूद बेटा पुलिस प्रताड़ना का शिकार होता है और मां की मौत हो जाती है.
कौन है सूरज
छोटा अंबोना के कोयरी गांव निवासी दवा दुकानदार सपन कुमार मंडल व सुमित्रा मंडल का 11 पुत्र वर्षीय पुत्र सूरज महर्षि मेंहि विद्यापीठ, लोहारडीह कोलाकुसमा के पांचवें वर्ग का छात्र है. उस स्कूल में यूके की टीम 2013 में आयी थी. वहीं सूरज समेत अन्य छात्रों को फिल्म में बतौर कलाकार शामिल करने के लिए चयन हुआ था. झरिया कोल बेल्ट में एक अनाथ बालक पर केंद्रित फिल्म में उसे पीड़ित बालक का रोल निभाने के लिए चयन किया गया था.
फिल्म एक नजर में
फिल्म का नाम: माउथ ऑफ हेल
रन टाइम : 16 मिनट
डायरेक्टर : समीर मेहवनिक (यूके)
प्रोड्यूसर : माइकल विल्सन, मैरिक इवैंस, एलाय स्मिथ
राइटर : समीर मेहवनिक, जैस्पर वोल्फ
मुख्य कलाकार : सूरज मंडल (धनबाद), रमनजीत कौर, परनजीत कौर(पंजाब).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें