10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड फौजी की हत्या की गुत्थी अनसुलझी

धनबाद. रिटायर्ड फौजी मदन सिंह (40) हत्याकांड में दो दिनों से जारी अनुसंधान में पुलिस के हाथ खाली हैं. न हत्यारे का पता चल पा रहा है, न हत्या के कारणों का. दामोदरपुर की झाड़ियों में रविवार को फौजी का शव मिला था. शव लेकर परिजन रविवार को ही पैतृक गांव गया चले गये. इंस्पेक्टर […]

धनबाद. रिटायर्ड फौजी मदन सिंह (40) हत्याकांड में दो दिनों से जारी अनुसंधान में पुलिस के हाथ खाली हैं. न हत्यारे का पता चल पा रहा है, न हत्या के कारणों का. दामोदरपुर की झाड़ियों में रविवार को फौजी का शव मिला था. शव लेकर परिजन रविवार को ही पैतृक गांव गया चले गये. इंस्पेक्टर की शिकायत पर धनबाद थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. एसआइ अब्राहम आलम मूर्मू को बनाया गया है. शव के समीप झाड़ी में फंसी इंटो कार (जेएच10एम-1687) के मालिक जयर्वद्र्न (विशुनपुर) को पुलिस ने हिरासत में रखा हुा है. जयवर्द्धन खुद को बेकसूर बता रहा है.

उसका कहना है कि निरसा से कार सविर्सिंग कराकर टेस्ट ड्राइव कर बलियापुर हीरक रोड होते हुए हीरापुर लौट रहा था. टायर पंक्चर होने के कारण असंसुलित होकर झाड़ी में जाकर फंस गयी. पुलिस इस स्टोरी पर भरोसा नहीं कर रही है. पुलिस पूछताछ में मदन के परिजनों ने किसी पर हत्या का शक या दुश्मनी से इनकार किया है.

प्रारंभिक छनबीन में पता चला है कि मदन को शराब की लत थी. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह व कांड के अनुसंधानकर्ता अब्राहम आलम मूर्मू सोमवार को सीएमआरआइ गये. सिक्यूिरिटी कंपनी के गार्ड से पूछताछ की. मदन को कब से हटाया गया था इसका कागजात सिक्यूरिटी कंपनी संचालक से लिया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि मदन की शराब पीने के दौरान विवाद में मारपीट के दौरान मौत हो सकती है. इस दिशा में साक्ष्य जुटाया जा रहा है. मदन के साथ शराब पीने वालों पर पुलिस की नजर है. कई लोगों को संदेह में रखा गया है. तीन-चार लोगों को थाना तलब किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें