7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किन्नर से पिटे टाइगर जवान

धनबाद: पुराना बाजार पानी टंकी स्थित चौपाटी के निकट मंगलवार की रात सवा दस बजे सुनैना नामक एक किन्नर ने दो टाइगर पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सुनैना दोनों पर कपड़ा फाड़ने व छेड़खानी का आरोप लगा रही थी. वह रो-रो कर लोगों से मदद मांग रही थी. कभी वह सड़क से गुजर रही कार […]

धनबाद: पुराना बाजार पानी टंकी स्थित चौपाटी के निकट मंगलवार की रात सवा दस बजे सुनैना नामक एक किन्नर ने दो टाइगर पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सुनैना दोनों पर कपड़ा फाड़ने व छेड़खानी का आरोप लगा रही थी. वह रो-रो कर लोगों से मदद मांग रही थी. कभी वह सड़क से गुजर रही कार पर चढ़ कर लोगों से फरियाद कर रही थी.

लोग उसके पक्ष में जुटे तो पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. सड़क जाम व हंगामा की खबर सुन कर बैंक मोड़ थानेदार राम प्रवेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल, सचिव मो सोहराब समेत अन्य लोगों ने सुनैना को समझाया. वह दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी. थानेदार व चैंबर के पदाधिकारी पीड़िता को पुलिस वाहन में बैठा थाना ले गये.

सुनैना खुद को स्नातक पास बता रही थी. फर्राटेदार अंगरेजी बोलते हुए शेक्सपीयर की पोयम सुनाते हुए थानेदार के चैंबर में बार-बार रोने लग रही थी. थानेदार से कहती मेरी इज्जत गयी है, पुलिस वालों ने कपड़ा फाड़ा है. दोषी पुलिस वाले की वर्दी उतारवाओ साहब. मेरे साथ पुलिस वालों ने मारपीट की है. मैं हिजड़ा हूं, मेरी भी इज्जत है.

मैंने अपने केंद्रीय कमेटी को खबर कर दी है. बवाल होगा. दिल्ली तक मामला पहुंचा दिया है. थानेदार व चैंबर के पदाधिकारी लगभग एक घंटे तक उसे समझाते रहे. थानेदार की ओर से आश्वासन दिया गया कि न्याय होगा, जांच होगी, दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की जायेगी. थाना में ही सुनैना को मिठाई खिलायी गयी. मिनरल वाटर पिलाया गया. काफी आग्रह के बाद वह नरम पड़ी. चैंबर के सोहराब ने राखी बंधवाकर अपना बहन मान साथ देने की बात कही.

सुनैना नरम हो गयी. बोली कि वह नहीं चाहती कि दोनों पुलिस वालों के साथ कार्रवाई हो. वह दुआ देती है और बददुआ लेती है. फिर बददुआ नहीं दे सकती. थाना प्रभारी ने अपनी जेब से पांच सौ रुपये का नोट देकर पुलिस जीप से घर भेज दिया. मामले को देखने थाना में बड़ी भीड़ जुटी थी. इधर थाना प्रभारी राम प्रवेश कुमार ने कहा कि किन्नर सुनैना शराब के नशे में थी. सड़क पर बाइक खड़ा करने वाले युवक को पुलिस वालों ने फटकार लगायी तो वह गाली-गलौज करने लगा. वह सुनैना के साथ था . सुनैना युवक के पक्ष में पुलिस वालों से उलझ गयी और गाली-गलौज करने लगी. लोगों को गलत सूचना देकरहंगामा खड़ा करवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें