Advertisement
रांची इ-कोर्ट जैसा बनेगा धनबाद भी
निरीक्षण : झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस बोले धनबाद : झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस डीएन पटेल ने यहां सिविल कोर्ट में बने इ-कोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि इसे रांची इ-कोर्ट जैसा बनाया जायेगा. वह शनिवार को इ-कोर्ट का निरीक्षण कर रहे थे . इस क्रम में उन्होंने कहा कि यदि इ-कोर्ट सिस्टम […]
निरीक्षण : झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस बोले
धनबाद : झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस डीएन पटेल ने यहां सिविल कोर्ट में बने इ-कोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि इसे रांची इ-कोर्ट जैसा बनाया जायेगा. वह शनिवार को इ-कोर्ट का निरीक्षण कर रहे थे . इस क्रम में उन्होंने कहा कि यदि इ-कोर्ट सिस्टम में कोई कठिनाई हो तो तुरंत उसकी जानकारी हमें दें. समस्या को अविलंब दूर किया जायेगा. कहा : मैं यहां की समस्याओं की जानकारी लेने आया हूं.
उन्होंने सिस्टम ऑफिसर दीपक पांडा से सिस्टम के संबंध में पूछ ताछ की. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ ने भी कुछ समस्याओं से जस्टिस को अवगत कराया. जस्टिस पटेल ने निरीक्षण के दौरान इ-कोर्ट में पूर्व में किये गये दो ट्रायलों का अवलोकन किया. श्री पटेल के साथ झालसा रांची के सचिव नवनीत कुमार भी थे.
मौके पर एडीजे एके राय, सीजेएम संजय कुमार सिंह, निबंधक विनोद कुमार, डालसा सचिव धनंजय कुमार आदि थे. जस्टिस पटेल का स्वागत करने वालों में न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता सहदेव महतो, सुबोध कुमार, अमित सिंह, सपन मुखर्जी, मानसी मुखर्जी, सोनम भाई बोरा, नाजिर विजय कुमार तिवारी के अलावा काफी संख्या में कर्मचारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement