विश्वकर्मा प्रोजेक्ट समेत कुसुंडा क्षेत्र की सभी कोलियरियों में मजदूरों ने हड़ताल को सफल बनाया. राकोमसं के संयुक्त महामंत्री मिथिलेश सिंह, जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय सिंह व बीसीकेयू के नंदलाल महतो ने प्रथम पाली में सुबह पांच बजे विश्वकर्मा प्रोजेक्ट पहुंचकर मजदूरों से हड़ताल सफल बनाने का आह्वान किया. मजदूरों ने हड़ताल का समर्थन किया व काम नहीं किया. यहां जारी एक विज्ञप्ति में राकोमसं व जमसं नेताओं ने आरोप लगाया है कि एक नेता अपनी यूनियन के निर्णय के विपरीत मजदूरों को हड़लात विफल करने के लिए गुपचुप तरीके से बरगला रहे थे.
ये नेता प्रथम पाली में विश्वकर्मा प्रोजेक्ट नहीं पहुंचे थे. जब नेताजी को पता चला कि हड़ताल सफल हो जायेगी तो उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मजदूरों को गुमराह कर हाजिरी बनवा दी. इसकी सूचना मिलने पर राकोमसं के मिथिलेश सिंह व जमसं के विजय सिंह विश्वकर्मा प्रोजेक्ट पहुंचे. मजदूरों को समझाया तो सभी काम बंद कर हड़ताल पर चले गये. इसी बीच हड़ताल का अंदर से विरोध करने वाले नेताजी पहुंचे तो मजदूरों ने उन्हें खरी-खोटी सुनायी. हड़ताल पर दोहरी नीति अपनाने वाले नेता अखबार के माध्यम से मजदूर व अपने संघ के नेताओं को गुमराह कर रहे हैं. कुसुंडा क्षेत्र के मजदूर एेसे नेताओं की झांसे में नहीं आयेंगे.