Advertisement
मैदान में घुसी भैंस मारपीट में कई जख्मी
धनबाद. वाच एंड वार्ड मैदान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान भैंस घुस गयी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. वोलेंटियरों ने भैंस मालिक की पिटाई कर दी. बाद में भैंस मालिक के पक्ष में भिस्तीपाड़ा के लोग पहुंचे व दोनों ओर से मारपीट हुई. घटना की शिकायत धनबाद थाना में की गयी है. […]
धनबाद. वाच एंड वार्ड मैदान में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान भैंस घुस गयी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. वोलेंटियरों ने भैंस मालिक की पिटाई कर दी. बाद में भैंस मालिक के पक्ष में भिस्तीपाड़ा के लोग पहुंचे व दोनों ओर से मारपीट हुई. घटना की शिकायत धनबाद थाना में की गयी है. पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए भेज दिया है.
मैदान में भैंस घुसी तो वोलेंटियरों ने एतराज जताया. भैंस मालिक से विवाद हो गया. वोलेंटियरों ने भैंस मालिक की पिटाई कर दी. भैंस मालिक ने भिस्तीपाड़ा खटाल जाकर अपने साथ मारपीट की घटना की जानकारी दी. भिसितीपाड़ा से खटाल संचालक ग्राउंड पहुंचे व युवकों की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों ने धनबाद थाना पहुंच मामले की शिकायत की है.
रेलकर्मियों में मारपीट : धनबाद. रांगाटांड़ में दो रेल कर्मचारी शनिवार को भिड़ गये. गाली-गलौज होते होते धक्का-मुक्की व मारपीट हो गयी. एक पक्ष ने जीआरपी में मारपीट व छिनतई का केस दर्ज कराया है. बेटे को भी आरोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement