Advertisement
फ्लाइओवर का प्रस्ताव नहीं : मेयर
धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा है कि मटकुरिया से पुराना बाजार तक फ्लाइओवर की कोई योजना नहीं है. अलबत्ता झरिया पुल से जोड़ाफाटक तक झरिया रेल मार्ग पर अत्याधुनिक पार्क बनाने की योजना पाइप लाइन में है. लेकिन तय है कि जो भी काम होगा, वह जनता के हित में होगा. वह प्रभात […]
धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा है कि मटकुरिया से पुराना बाजार तक फ्लाइओवर की कोई योजना नहीं है. अलबत्ता झरिया पुल से जोड़ाफाटक तक झरिया रेल मार्ग पर अत्याधुनिक पार्क बनाने की योजना पाइप लाइन में है. लेकिन तय है कि जो भी काम होगा, वह जनता के हित में होगा. वह प्रभात खबर से बात कर रहे थे.
इसके पहले बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शनिवार को ज्ञापन देकर मटकुरिया से लेकर पुराना बाजार तक फलाइओवर बनाये जाने के प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि यह न्यायसंगत नहीं है. ज्ञापन में कहा गया है कि बैंक मोड में जाम की मुख्य वजह सड़कों पर ठेले-खोमचे वालों का अतिक्रमण, बिजली के खंभे हैं. इसके अलावा पुराना बाजार जाने वाली सड़क का राज कमल मेंशन के सामने जर्जर होना है. शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी जाम का एक कारण है. शॉर्ट टर्म के तहत जाम की समस्या से निजात के लिए उपरोक्त समस्याओं से निराकरण की आवश्यकता है.
लेकिन लांग टर्म के लिए डीएवी स्कूल से पूजा टाकिज तक ओवर ब्रिज बनाने का प्रशासन ने जो रूप रेखा तैयार किया था उसका यथा संभव क्रियान्वयन एवं झरिया रेल लाइन पर रोड बनाकर इसी पुल से जोड़ देना जाम की समस्या का निदान है. ज्ञापन देने वालों में चेंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया एवं विकास झांझरिया शामिल हैं. चेंबर अध्यक्ष अरोड़ा ने बताया कि जब वे लोग ज्ञापन देने गये थे तो मेयर नहीं थे. उस समय ज्ञापन देकर वे लोग लौट आये लेकिन बाद में मेयर से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है कि पुराना बाजार से मटकुरिया तक फलाइ ओवर बने .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement