धनबाद (झारखंड): भारतीय इस्पात प्राधिकरण की जीतपुर कोयला खदानों में आज करीब 51 मजदूर बिजली नहीं होने की वहज से फंस गये और सात घंटे बाद उन्हें निकाला जा सका.कोयला खदान के महाप्रबंधक जे के भौमिक ने कहा कि टाटा स्टील के झरिया संभाग से बिजली आपूर्ति के बाद खनिकों को यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित भूमिगत खदान से निकाला गया.
उन्होंने कहा कि सभी खदान श्रमिक सुरक्षित हैं. हालांकि बिजली के वैकल्पिक बंदोबस्त होने तक खनन का काम रोक दिया गया है.भौमिक ने कहा कि दामोदर घाटी निगम अपने पातालडीह फीडर से जीतपुर कोयला खदानों को बिजली की आपूर्ति करता है. इस फीडर ने सुबह 5 बजे काम करना बंद कर दिया जिससे खान में अंधेरा हो गया.