Advertisement
धनबाद में चक्रवाती तूफान कोमेन का असर
धनबाद/रांची : राजधानी रांची और धनबाद सहित कई इलाकों में शनिवार को चक्रवाती तूफान कोमेन का असर दिखा. भारी बारिश हुई. तूफान कोमेन पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश में ही समाप्त हो गया. पर इसके कारण उत्तर पश्चिम में निमA दबाव बन गया. इससे झारखंड में रुक-रुक कर बारिश होती रही. दिन भर हुई बारिश के […]
धनबाद/रांची : राजधानी रांची और धनबाद सहित कई इलाकों में शनिवार को चक्रवाती तूफान कोमेन का असर दिखा. भारी बारिश हुई. तूफान कोमेन पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश में ही समाप्त हो गया. पर इसके कारण उत्तर पश्चिम में निमA दबाव बन गया. इससे झारखंड में रुक-रुक कर बारिश होती रही.
दिन भर हुई बारिश के कारण धनबाद में जनजीवन लगभग रुक गया. धनबाद में शनिवार को 40 मिमी, जबकि रांची में कुल 85 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं, 24 घंटे में कुल 127 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. धनबाद के कई इलाकों में पानी भर गया. जमशेदपुर में शनिवार को 27.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी.
रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र जलमगA : रजरप्पा में भैरवी नदी में बाढ़ आ गयी है. पानी रजरप्पा मंदिर की सीढ़ियों तक जा पहुंचा.
फूल और प्रसाद की दर्जनों दुकानों में पानी घुस गया है. कुछ दुकानें नदी में बह भी गयी. भैरवी-दामोदर के संगम स्थल भी उफान पर है. छिलका पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है. गोला में गोमती और स्वर्णरेखा नदी भी उफान पर है. गोमती नदी के पुल पर पानी चढ़ गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है.
लातेहार में नदियां उफान पर : लातेहार में औरंग नदी में पांच से सात फीट की ऊंचाई तक पानी का बहाव हो रहा है. गला, खिखिर, चौपत व कोयल नदी भी उफान पर हैं. बारिश से डिही-मुरुप समेत दर्जनों गांव जिला मुख्यालय से कट गये हैं. शहर के कई इलाकों में घरों में बरसात का पानी घुस गया.
(देखें पेज आठ भी)
शहर के जुबली चौक को बाजारटांड़ से जोड़नेवाली जायत्री नदी पर बने छलके के ऊपर से पानी बह रहा है.हजारीबाग में कई गांव का संपर्क टूटा : हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में कांडतरी नदी पर बना पुल टूट गया है. इससे प्रखंड के दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है. पुल 2009 में बन कर तैयार हुआ. इससे 60 गांव की आबादी प्रभावित हो गयी है. यह पुल पतरातू प्रखंड को भी जोड़ता है.
बाधित रहा रांची-पटना मार्ग : कोडरमा में रांची-पटना मार्ग पर पेड़ गिर जाने से आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के कई घर ध्वस्त हो गये.
पलामू में दर्जनों गांव प्रखंड मुख्यालय से कटे : पलामू के सतबरवा के तुंबागाडा-केड मार्ग पर रांकी कला की खैराही पुलिया बह गयी. इस कारण दर्जनों गांवों का संपर्क सतबरवा प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement