धनबाद : पुलिस कस्टडी से वारंटी को छुड़ाने और पुलिसकर्मियों की वरदी फाड़ने के मामले में विधायक ढुलू महतो के खिलाफ कोर्ट में चाजर्शीट दायर होने के बाद अब सरकार मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है.
यह आरोप शनिवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने प्रेस कांफ्रेंस में लगाया. सभी ने एक स्वर से कहा कि सरकार की सि कोशिश को सफल नहीं होने देंगे. जो भी कदम उठाने होंगे उसमें वे लोग पीछे नहीं हटेंगे. सबसे पहले सात अगस्त को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया जायेगा. इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन दिया जायेगा.
ये भी थे उपस्थित : मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, राजद के तारकेश्वर प्रसाद यादव, विक्रम प्रसाद यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष राजू सिंह, रंग नायिका बोस, झामुमो के जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पवन महतो समेत बड़ी संख्या में सभी दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
केस साबित हो चुका है : मन्नान मल्लिक
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मन्नान मल्लिक ने कहा कि जेपी आंदोलन एवं अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन करने वालों पर से आज तक मुकदमा नहीं हटा. लेकिन ढुलू महतो ने ऐसा क्या किया है कि उन पर से मुकदमा हटाने के लिए मुख्यमंत्री ने फिर से मामले का सुपरविजन करने का निर्देश दिया है. जब कि इस मामले में गवाही हो चुकी है और चार्ज शीट भी हो चुका है, बस न्यायालय का फैसला आना बाकी है.
ढुलू महतो पर केस साबित हो चुका है तब उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है. एक ढुलू के जेल चले जाने से सरकार नहीं गिर जायेगी, तो मुख्यमंत्री ऐसा क्यों कर रहे हैं. धनबाद के इतिहास में इस तरह की पहली घटना होगी. इस मामले में एपीपी को भी हटा दिया गया.
कोर्ट जायेंगे : मथुरा
पूर्व मंत्री और झामुमो नेता मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस सरकार में जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले आंदोलन किया जायेगा, उसके बाद भी बात नहीं बनी तो वे लोग कोर्ट जायेंगे.
सरकार क्रिमिनल को बचा रही : जलेश्वर
पूर्व मंत्री और जदयू नेता जलेश्वर महतो ने कहा कि अभी अघोषित इमरजेंसी है. रघुवर सरकार क्रिमिनल को बचा रही है. कोयला की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि याकूब को फांसी और ढुलू को माफी क्यों. मोदी सरकार के नक्शे कदम पर ही यहां की सरकार चल रही है. बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही है, जबकि सरजमीन पर कोई भी काम नहीं हो रहा है.
धनबाद से रांची तक विरोध करेंगे : हलधर
मासस के हलधर महतो ने कहा कि मामले को लेकर विरोध धनबाद से लेकर रांची तक किया जायेगा. इंसाफ का गला घोंटे जाने पर हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. आवाज बुलंद की जायेगी.
सरकार से आशा नहीं : राही
जेवीएम के रमेश राही ने कहा कि सरकार से कुछ आशा नहीं है. अपराधी को बचाया जा रहा है व जनता की आवाज को दबाया जा रहा है.