Advertisement
क्राइम कंट्रोल करने की अपील
धनबाद : बैंक मोड़ थाना में शुक्रवार को बैंक अधिकारी, चेंबर के पदाधिकारी व प्रमुख लोगों की बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) धीरेंद्र नारायण बंका ने की. इस दौरान साइबर क्राइम, पार्किग व अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई. मौके पर बैंकमोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन व थानेदार अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे. बैठक […]
धनबाद : बैंक मोड़ थाना में शुक्रवार को बैंक अधिकारी, चेंबर के पदाधिकारी व प्रमुख लोगों की बैठक हुई. अध्यक्षता डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) धीरेंद्र नारायण बंका ने की. इस दौरान साइबर क्राइम, पार्किग व अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई.
मौके पर बैंकमोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन व थानेदार अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे. बैठक में पिन कोड पूछ कर एटीएम से राशि की निकासी और रकम ट्रांसफर करने पर रोक लगाने के लिए ऐसे गिरोह पर कार्रवाई की मांग की गयी. इस दौरान बैंक के अंदर मोबाइल का उपयोग रोकने, बैंक परिसर व आसपास बेवजह घूमने वालों पर नजर रखने और संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी.
बाइक में लगायें डबल लॉक
बाइक चोरी व पार्किग समस्या पर भी लोगों ने विचार रखे. इसके निदान के लिए पुलिस से पहल करने का आग्रह किया गया. उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने निर्धारित पार्किग एरिया में ही बाइक खड़ी करने और बाइक में डबल लॉक लगाने की अपील की.
पुलिस की ओर से कहा गया कि किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल थाना को सूचित करें. टाइगर मोबाइल का नंबर शीघ्र ही चौक-चौराहे व प्रमुख स्थानों पर डिसप्ले किया जायेगा. बैठक में एसबीआइ के विकास कुमार, पीएनबी, इंडियन बैंक, आइसीआइसीआइ के पदाधिकारी, चैंबर के चेतन गोयनका, लोकेश अग्रवाल, ज्ञानदेव अग्रवाल, सोहराम, उदय सिंह, पार्षद निसार आलम, राकेश राम के अलावा नागेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह योगी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement