घटना के बाद उसके परिजन धनबाद थाना पहुंचे और जम कर हंगामा किया. लोगों ने बताया उक्त स्टार बस में पुलिस के जवान बैठे थे. घटना के बाद बस को रोके जाने पर उसमें से हथियार लेकर कुछ जवान उतरे और पुलिसिया रौब दिखाकर लोगों को डराने धमकाने लगे. जवान बस को लेकर वहां से निकल गये.
Advertisement
पुलिस वाहन के धक्के से बालक घायल
धनबाद: बरटांड़ के पास सड़क पार कर रहे एक बालक को सोमवार को पुलिस वाहन (स्टार बस -जेएच 10 एएम, 8440) ने धक्का मार दिया. इससे उक्त बालक साहिल (12 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गया. आस पास के लोगों ने उसे उठाया और निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया. बालक के पैर व […]
धनबाद: बरटांड़ के पास सड़क पार कर रहे एक बालक को सोमवार को पुलिस वाहन (स्टार बस -जेएच 10 एएम, 8440) ने धक्का मार दिया. इससे उक्त बालक साहिल (12 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गया. आस पास के लोगों ने उसे उठाया और निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया. बालक के पैर व सिर में गहरे जख्म हैं.
भाई ने किया थाना में हंगामा : हाउसिंग कॉलोनी निवासी एतुल्ला देवान के भाई मो. वकील व भतीजा जाहिद को सूचना मिली तो वे तुरंत अस्पताल गये और साहिल का हाल चाल लिया. इसके बाद एसपी को फोन कर घटना की जानकारी दी. दोनों थाना पहुंच कर वाहन के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग करने लगे. पुलिस की ओर से हंगामा नहीं करने की बात कहने पर सभी वहां से चले गये. एसपी ने घटना की जानकारी लेने के बाद मेजर को फोन पर जानकारी दी और जाहिद का मोबाइल नंबर भी दिया. पुलिस लाइन से दो जवान को साहिल के पास भेजा गया. जवानों ने साहिल का हाल चाल लिया और कोई परेशानी होने पर सहयोग का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement