Advertisement
दलहन के बाद अब आटा में उछाल
धनबाद: डीजल के दाम में गिरावट के बावजूद सामान के दाम कम नहीं हो रहे हैं. कुछ सामान के भाव यथावत हैं तो कुछ में उछाल बना हुआ है. अरहर व चना के भाव तेज थे, लेकिन सप्ताह भर से मसूर व मूंग दाल में भी तेजी आ गयी है. आटा भी महंगा होने लगा […]
धनबाद: डीजल के दाम में गिरावट के बावजूद सामान के दाम कम नहीं हो रहे हैं. कुछ सामान के भाव यथावत हैं तो कुछ में उछाल बना हुआ है. अरहर व चना के भाव तेज थे, लेकिन सप्ताह भर से मसूर व मूंग दाल में भी तेजी आ गयी है. आटा भी महंगा होने लगा है. साधारण आटा 18 रुपये से छलांग लगा कर बीस रुपये किलो हो गया है. हरी सब्जी, लहसुन व प्याज की कीमत बढ़ रही है. हीरापुर के कारोबारी पवन अग्रवाल की मानें तो लगातार बारिश के कारण फसल बरबाद हो गयी है. बड़ी मंडी में ही सामान के दाम तेज है. लिहाजा खुदरा बाजार में ऊंचे भाव में माल आ रहे हैं.
गेहूं हो गया है काला : बारिश के कारण गेहूं की फसल खराब हो गयी है. सासाराम से जो ट्रक गेहूं के आ रहे हैं, उसमें पच्चीस फीसदी गेहूं काला है. लोकल मिल से तैयार आटा में भी यह शिकायत है. यूपी का गेहूं थोड़ी महंगा है. इसके कारण आटा की कीमत बढ़ रही है.
प्याज, लहसुन और अदरक भी महंगा : लगातार बारिश व ओला के कारण प्याज भी डैमेज हो गया है. नासिक व हजारीबाग से आनेवाले प्याज में 25 फीसदी प्याज खराब है. लिहाजा सहजापुर (एमपी) से प्याज मंगाया जा रहा है. इसमें भी पांच से दस प्रतिशत प्याज खराब आ रहे हैं. कारोबारियों के मुताबिक आने वाले समय में इसकी कीमत और बढ़ेगी. इसी तरह लहसुन व अदरक के भाव भी आसमान पर हैं. साठ रुपये किलो बिकने वाला लहसुन आज सौ रुपये किलो है. यही हाल अदरक का भी है. धनिया पत्ता व हरी मिर्च की कीमत में भी उछाल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement