10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवारें अपना भविष्य : पीएन सिंह

धनबाद: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रविवार को गोल्फ ग्राउंड स्थित विवाह मंडप में मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया. उद्घाटन सांसद पीएन सिंह एवं योजना से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप ये किया. कार्यक्रम का संचालन केके श्रीवास्तव ने किया. सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी इस योजना […]

धनबाद: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रविवार को गोल्फ ग्राउंड स्थित विवाह मंडप में मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया. उद्घाटन सांसद पीएन सिंह एवं योजना से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप ये किया. कार्यक्रम का संचालन केके श्रीवास्तव ने किया.
सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी इस योजना से हजारों-लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. आज के दौर में सिर्फ सामान्य शिक्षा से काम चलने वाला नहीं है. ऐसे में इस योजना का महत्व और बढ़ जाता है. ऐसे प्रशिक्षण के बाद लोगों का स्कील डेवलप होगा और रोजगार मिलेगा. यह मौका है कि आप अपने हाथों से अपना भविष्य संवारें.
स्वागत भाषण देते हुए गंगा डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव वीसी ठाकुर ने कहा कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 15 जुलाई को की. इसके तहत अलग-अलग चीजों का प्रशिक्षण देना है, फिर जब वह दक्ष हो जाता है तो बाहर से आये प्रशिक्षक परीक्षा लेंगे और पास करने वाले को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेगा. अभी कंप्यूटर ऑपरेटर, सिलाई मशीन इलेक्ट्रिकल फीटर, हास्पिटलिटी, सेल्स एसोसिएट सहित अन्य विषयों में ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है.
कोलकाता से आये ओरियन एडुकेट प्रा लिमिटेड के महाप्रबंधक सिद्धार्थ दे ने कहा कि प्रत्येक एक माह पर कैंप लगेगा. उसके बाद परीक्षा होगी. सफल होने पर भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. आठवीं पास से लेकर ऊपर की शिक्षा पाने वाले सभी लोगों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. एससी एसटी के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. ओरियन एडुटेक प्रा लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक सुभ्रो मोइना ने तकनीकी पक्षों की जानकारी दी. कार्यक्रम का आयोजन धनबाद के गंगा डेवलपमेंट सोसाइटी एवं कोलकाता के ओरियन एडुकेट प्रा लिमिटेड की ओर से किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें