धनबाद: मंगलवार को सोनारडीह के पास ब्रेक भान से गिर कर गार्ड एमआइ हुसैन (36) गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद किसी तरह उन्हें कतरास लाया गया. यहां एंबुलेंस के इंतजार में लगभग चार घंटे के बाद उन्हें धनबाद रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया.
मंगलवार की सुबह दस बजे गार्ड हुसैन मालगाड़ी को बोकारो लेकर जा रहे थे. सोनारडीह के पास अचानक वह ब्रेक भान से नीचे गिर गये. संयोग से मालगाड़ी भी उसी दौरान दो भागों में बंट गयी. इसके बाद कर्मियों ने घायल हुसैन को केबिन तक पहुंचाया.
लाइट इंजन से उन्हें कतरास लाया गया. एंबुलेंस के लिए धनबाद मुख्यालय को फोन किया गया, लेकिन कतरास पहुंचने में रेलवे के एंबुलेंस को चार घंटे लग गये. इस दौरान घायल हुसैन वहीं तड़पते रहे. दो बजे एंबुलेंस पहुंचने के बाद उन्हें कतरास से धनबाद रेलवे अस्पताल लाया गया.