इसके पूर्व शुक्रवार को अल सुबह बरोरा पुलिस ने बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र के सिविल इंजीनियर विनोद मोदी की पत्नी शशिकला देवी को चाकू मार कर जख्मी करनेवाले अंकित को गिरफ्तार कर लिया. घटना के चौबीस घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी के बाद अंकित ने अपना जुर्म कबूल किया.
Advertisement
‘गुस्से में आकर इंजीनियर की पत्नी को चाकू मारा’
धनबाद: ‘‘मेरा 20,000 रुपये का बिल बीसीसीएल में बकाया है. बिल पास कराने के एवज में सिविल इंजीनियर घूस की मांग कर रहे थे. तीन-चार माह से बिल भुगतान नहीं हो रहा है. गुस्से में आकर मैंने इंजीनियर की पत्नी को चाकू मारा.’’ शुक्रवार को गिरफ्त में आये ठेकेदार अंकित सिंह उर्फ लड्ड ने पुलिस […]
धनबाद: ‘‘मेरा 20,000 रुपये का बिल बीसीसीएल में बकाया है. बिल पास कराने के एवज में सिविल इंजीनियर घूस की मांग कर रहे थे. तीन-चार माह से बिल भुगतान नहीं हो रहा है. गुस्से में आकर मैंने इंजीनियर की पत्नी को चाकू मारा.’’ शुक्रवार को गिरफ्त में आये ठेकेदार अंकित सिंह उर्फ लड्ड ने पुलिस के समक्ष यह बयान देकर सबको चौंका दिया.
दीपू शर्मा भी गिरफ्तार : बरोरा पुलिस ने सिविल इंजीनियर विनोद मोदी को धमकी देने के एक अन्य मामले में ठेकेदार दीपू शर्मा को पकड़ लिया है. श्री मोदी ने शिकायत की थी कि दीपू ने बिल को लेकर विवाद किया और परिणाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस दीपू को लेकर असमंजस में है. एसपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंकित के साथ दीपू को भी लाया गया था.
एसपी ने कहा कि जांच व अंकित से पूछताछ में स्पष्ट है कि हमलाकांड में दीपू शामिल नहीं है. दीपू के खिलाफ धमकी देने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बरोरा पुलिस की दबिश काम आयी : पुलिस ने दबाव बनाने के लिए अंकित के भाई को हिरासत में ले रखा था. उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि अंकित परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश में था. मोबाइल पर उसने मैसेज भी भेजा था. इससे पहले पुलिस ने कतरास स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया.प्रेस कॉन्फ्रेंस में कतरास इंस्पेक्टर भगवान दास व बरोरा थानेदार प्रवीण कुमार भी मौजूद थे.
गुस्से में उठाया कदम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कप्तान राकेश बंसल ने बताया कि ‘‘अंकित बिल भुगतान नहीं होने से परेशान था. वह सिविल इंजीनियर के घर उनकी पत्नी को डराने खिलौने वाला पिस्तौल लेकर गया था. अंकित ने गुस्से में यह कदम उठाया है. पुलिस ने इंजीनियर की जख्मी पत्नी की शिकायत पर अंकित के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस किया है.’’ एसपी ने बताया कि बरोरा थानेदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंकित को गिरफ्तार कर अपराध में प्रयुक्त चाकू व खिलौना वाला पिस्तौल को भी हरिणा कॉलोनी स्थित झाड़ी से बरामद कर लिया है. खून के नमूने भी जब्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement