Advertisement
बंद रहे पेट्रोल पंप, उपभोक्ता रहे परेशान
धनबाद : वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) में वृद्धि के खिलाफ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को 12 घंटे पेट्रोल पंप बंद रखा. सुबह छह से शाम छह बजे तक धनबाद के 121 पेट्रोल पंपों से लोगों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिला. कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव सिंह व महासचिव संजीव राणा ने दावा किया […]
धनबाद : वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) में वृद्धि के खिलाफ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को 12 घंटे पेट्रोल पंप बंद रखा. सुबह छह से शाम छह बजे तक धनबाद के 121 पेट्रोल पंपों से लोगों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिला. कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव सिंह व महासचिव संजीव राणा ने दावा किया है कि हड़ताल पूरी तरह सफल रही.
आंदोलन के अगले चरण में लाइसेंस सरेंडर सहित कई ठोस निर्णय लिये जायेंगे. जल्द ही एसोसिएशन की आम सभा बुला कर आंदोलन की तिथि निर्धारित की जायेगी.
10 करोड़ का कारोबार प्रभावित : पेट्रोल पंपों की बंदी से गुरुवार को लगभग दस करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा. कोलफील्ड पेट्रोलियम एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा ने कहा कि जिले में 121 पेट्रोल पंप हैं. रोज जिले में 450 किलो लीटर पेट्रोल व 1334 किलो लीटर डीजल की खपत होती है. हड़ताल के कारण लगभग दस करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement