लोदना: लोदना क्षेत्र की नॉर्थ तिसरा परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से डीबी रोड के दर्जनों घरों पर बुधवार को पत्थर बरसे. इसमें प्रदीप चौधरी का बच्च घायल हो गया. विरोध में ग्रामीणों ने परियोजना पहुंच काम ठप करवा दिया. वहीं छह नंबर साइडिंग की कोयला ट्रांसपोर्टिग कर रहे पीएनटीसी व जिंदल के हाइवा को तीन घंटे तक सड़क जाम कर रोके रखा.
श्री चौधरी की पत्नी ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष उनका पुत्र हॉलपैक की चपेट में आने से मारा गया था. बाद में ग्रामीणों व परियोजना पदाधिकारी बीके पांडेय के बीच वार्ता हुई. इसमें ग्रामीणों ने आवास व मुआवजा की मांग की.
लेकिन पीओ ने कहा कि वह आवास की व्यवस्था नहीं करा सकेंगे. इस पर ग्रामीणों व परियोजना पदाधिकारी के बीच बकझक हो गयी और एजेंट चले गये. मासस नेता शिव बालक पासवान ने कहा वह डीजीएमएस से इसकी शिकायत करेंगे. गुरुवार को डीबी रोड मार्ग जाम करेंगे. मौके पर वीरेंद्र सिंह, राजू निषाद, राहुल कुमार, बहादुर निषाद, सुरेश पासवान, दिनेश मल्लाह, सीमा देवी, बेबी देवी, ललिता देवी, मीना देवी, यशोदा देवी मौजूद थे.