रविवार को सुबह से ही बिजली कटती रही,लेकिन विभाग कुछ भी बताने से इनकार करता रहा. ऊर्जा विभाग हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि शाम को बारिश के कारण एहतियात के तौर पर शट डाउन लिया गया था. हालांकि दिन के तीन बजे जो बिजली गयी सो शाम के सात बजे लौटी. रात को भी बिजली आती-जाती रही.
Advertisement
फिर बिजली संकट, परेशान रहे लोग
धनबाद: बिजली संकट के कारण लोगों की रविवार की छुट्टी भी बे मजा हो गयी. बच्चे अपने पसंदीदा काटरून नहीं देख सके तो गृहिणियां परेशान रहीं. पिछले चार दिनों से बिजली संकट ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऊर्जा विभाग डीवीसी पर दोष मढ़ रहा है तो डीवीसी ऊर्जा विभाग की खामियां गिना रहा […]
धनबाद: बिजली संकट के कारण लोगों की रविवार की छुट्टी भी बे मजा हो गयी. बच्चे अपने पसंदीदा काटरून नहीं देख सके तो गृहिणियां परेशान रहीं. पिछले चार दिनों से बिजली संकट ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऊर्जा विभाग डीवीसी पर दोष मढ़ रहा है तो डीवीसी ऊर्जा विभाग की खामियां गिना रहा है. दोनों के विवाद में जनता पिस रही है.
गोविंदपुर में गुल रही बिजली
गोविंदपुर फीडर वन में आयी खराबी के कारण शाम पांच बजे से बिजली गुल हो गयी. रात 12 बजे तक बिजली नहीं आयी थी. गोविंदपुर के जेइ एसके सिकदर ने बताया कि पेट्रोलिंग चल रही है. गड़बड़ी पकड़ाते ही लाइन ठीक होने की संभावना है. बताया कि बारिश होने के समय से जो गड़बड़ी हुई सो ठीक नहीं हुई है. मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को भी लाइन गुल रहने से लोग काफी परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement