21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी को रोज मिलना होगा जनता से : मंत्री

धनबाद: पुलिस-अधीक्षक को रोज आम जनता, भाजपा कार्यकर्ता, नेता से मिलना होगा. एक दिन भाजपा प्रतिनिधिमंडल से मिल कर कोई एहसान नहीं किये हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री से बात होगी. भाजपा कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देना होगा. उक्त बातें कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने रविवार को रांची से दुमका जाने के क्रम में सर्किट […]

धनबाद: पुलिस-अधीक्षक को रोज आम जनता, भाजपा कार्यकर्ता, नेता से मिलना होगा. एक दिन भाजपा प्रतिनिधिमंडल से मिल कर कोई एहसान नहीं किये हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री से बात होगी. भाजपा कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देना होगा. उक्त बातें कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने रविवार को रांची से दुमका जाने के क्रम में सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं से कही. कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट आदेश है कि सारे डीसी, एसपी जनता से मिलें.

भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से समस्याओं की जानकारी दी. कहा कि पुलिस की कार्यशैली ठीक नहीं है. जनता में बदनामी हो रही है. पार्टी के मंडल एवं जिला पदाधिकारियों तक से पैसे ले लिया जा रहा है. शहर के धनबाद एवं बैंक मोड़ थाना के अधिकारियों पर नाम ले कर आरोप लगाया. कहा कि कार्यकर्ता आहत हैं.

कार्यकर्ताओं ने की मंत्री से फरियाद
बाद में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि अखबारों से पार्टी के धनबाद में कुछ कार्यकर्ताओं की नाराजगी की जानकारी मिली हैं. कार्यकर्ता ही जनता के बीच में रहते हैं, ऐसे में कार्यकर्ताओं की भावना को समझना चाहिए. भाजपा अनुशासन के लिए जानी जाती है. ऐसा कैसे हुआ? कार्यकर्ता क्यों नाराज हैं? जिलाध्यक्ष से जानकारी ले रही हूं. जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान जरूरी है. इससे पहले मंत्री ने सर्किट हाउस पहुंचने पर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, महामंत्री चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष संजय झा, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. सर्किट हाउस में पहुंचे लगभग 30-40 नाराज कार्यकर्ताओं ने मंत्री से फरियाद की. एक ज्ञापन उन्हें सौंपा. ज्ञापन में जमीन का म्यूटेशन, जमीन संबंधित मामले, पानी-बिजली कनेक्शन सहित कई जरूरी सेवाओं में सरकारी उदासीनता का जिक्र है. कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याएं व अधिकारियों के नाम बताये.
कल्याण व समाज कल्याण में निकलेगी बहाली
मंत्री ने कहा : कल्याण व समाज कल्याण विभाग में सरकार बहाली निकालेगी. हमने इससे संबंधित संचिका को सरकार के पास भेजा है. एससी/एसटी विद्यालय, एकलव्य विद्यालय के साथ विभाग से संबंधित अन्य जगहों में खासकर शिक्षकों की घोर कमी है. इसके लिए संविदा के आधार पर बहाली निकाली जायेगी. सीडीपीओ की 50 प्रतिशत सीटें खाली है. इनकी भी बहाली निकाली जायेगी. कई आंगनबाड़ी सेविका से सुपरवाइजर बना कर प्रमोशन दिया है. वहां भी सीटें खाली हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें