धनबाद: पीके राय कॉलेज में पीजी बांग्ला की क्लास मंगलवार से शुरू हो गयी. हालांकि उपस्थिति निराशाजनक रही. पहले ही साल शुरू हुए कोर्स में कुल 43 सीटों पर नामांकन हुए, लेकिन क्लास करने मात्र 14 स्टूडेंट्स पहुंचे थे. विश्वविद्यालय ने नये कोर्स के लिए अब तक शिक्षक बहाल नहीं किया है.
कॉलेज ने अपने स्तर से शिक्षकों की व्यवस्था की है.
..ताकि कोर्स न पिछड़े : नये छात्रों का कोर्स पिछड़े नहीं, इसलिए प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने अपनी व्यक्तिगत कोशिश से विश्वविद्यालय को सहमत कर फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है. बीएसके कॉलेज मैथन तथा आरएसपी कॉलेज झरिया से एक-एक शिक्षक क्लास लेने आ रहे हैं.