धनबाद: बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों को कोयला क्षेत्र में कार्य का अनुभव लेना चाहिए.
शुक्रवार को एडमिनिसट्रेटिव स्टाफ कॉलेज हैदराबाद में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि कोयला क्षेत्र में ट्रेनिंग लेने से प्रशासनिक अधिकारी वहां की कार्यसंस्कृति से अवगत होंगे.
साथ ही वहां मैनेजमेंट के नये फंडा से भी अवगत होंगे. कोयला क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी इसे आगे उपयोग कर सकते हैं. ट्रेनिंग में बीसीसीएल के 25 तथा एनसीएल के 14 अधिकारियों ने भाग लिया. इन्हें सात चरण में प्रशिक्षण दिया गया. कोल इंडिया चेयरमैन भी अधिकारियों को संबोधित कर चुके हैं.