10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2500 ओसीपी मजदूर आज से हड़ताल पर

केंदुआ: एरियर के साथ बढ़ा हुआ वेतन भुगतान व बी फार्म में नाम दर्ज करने की मांग को लेकर आउटसोर्सिग कंपनी द्वारा संचालित ओसीपी के ढाई हजार मजदूर शनिवार से उत्पादन ठप करेंगे. इसी के साथ वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरेंगे. गोधर में पत्रकारों से बात करते हुए जमसं नेता नीरज सिंह ने कहा कि […]

केंदुआ: एरियर के साथ बढ़ा हुआ वेतन भुगतान व बी फार्म में नाम दर्ज करने की मांग को लेकर आउटसोर्सिग कंपनी द्वारा संचालित ओसीपी के ढाई हजार मजदूर शनिवार से उत्पादन ठप करेंगे. इसी के साथ वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरेंगे. गोधर में पत्रकारों से बात करते हुए जमसं नेता नीरज सिंह ने कहा कि फरवरी में एसडीओ के साथ वार्ता तथा बीसीसीएल के जीएमपी ने पत्र देकर कहा था कि आउटसोर्सिग मजदूरों का 30 अप्रैल तक जनवरी 13 से एरियर के साथ बढ़ा हुआ वेतन नियमित करते हुए भुगतान कर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि डेको ही एक मात्र कंपनी है, जिसने 57 लाख रुपये की डिफरेंस राशि की मांग बीसीसीएल से की है. अन्य कंपनियों ने बी फार्म में भी मजदूर का नाम अंकित नहीं किया. डिफरेंस राशि भुगतान के मामले में बीसीसीएल प्रबंधन दोहरी नीति अपना रही है.

यहां होगी हड़ताल : जमसं नेता के अनुसार डेको द्वारा संचालित कुसुंडा, जोगता, जीनागोरा, बीजीआर द्वारा खंचा के गजलीटांड़, रेड्डी कंपनी के तिसरा, सदभाव के गोंदूडीह, के आरआर के गोविंदपुर एरिया के ओसीपी में शनिवार से हड़ताल होगी. इसके बावजूद प्रबंधन ने नजर अंदाज किया तो अगले सप्ताह से लोडिंग व ट्रांसपोर्टिग को ठप कराया जायेगा.

इसके अगले सप्ताह सीएमडी के आवास को अनिश्चितकालीन के लिए घेराबंदी की जायेगी. बरोरा, बांसजोड़ा, राजापुर, कुजामा व भौंरा ओसीपी के मजदूरों के साथ भेंट कर आंदोलन में शामिल होने की अपील की जायेगी. प्रेसवार्ता के दौरान, प्रमोद सिंह, उमेश राम, राज कुमार राजभर, रामचंद्र सिंह, अजय पांडे , शंकर यादव, मनोज सिंह, बीजेंद्र सिंह, बिरू सिंह के अलावा काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें