धनबाद: रेलवे कर्मियों को मिल रहा जोखिम भत्ता दोगुना हो गया है. पहले के 20 रुपये के बदले अब 40 रुपये मासिक मिलेगा. पहली सितंबर 2008 से लागू होने वाला यह भत्ता उन सभी रेलकर्मियों को मिलेगा, जो रूटीन में जोखिम भरा काम करते हैं.
इस संबंध में रेलवे बोर्ड के निदेशक के शंकर के हस्ताक्षर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसे पूर्व मध्य रेलवे जोन हाजीपुर के महाप्रबंधक को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश भी दिया गया है.
सात बिंदुओं में तैयार इस नोटिफि केशन में रेलकर्मियों को महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक 40 रुपये, 51 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर 50 रुपये मासिक मिलने की बात कही गयी है. साथ ही जोखिम भत्ता में हमेशा 25 फीसदी बढ़ोतरी के भी संकेत दिये हैं.