धनबाद: पुलिस कप्तान जतिन नरवाल ने बाइकर्स गैंग को दबोचने, अपराध पर रोकथाम व अपराधियों को दबोचने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
शहरी पुलिस को सक्रिय होने, स्थान बदल कर वाहन चेकिंग चलाने, पुराने सक्रिय व फरार अपराधियों को धर पकड़ के लिए पड़ोसी थानों से समन्वय बना कर अभियान चलाने को कहा गया है. इसको लेकर एसपी ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में शहरी क्षेत्र के थानेदारों के साथ बैठक की.
बैठक में डीएसपी व इंस्पेक्टर भी मौजूद थे. कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए शुक्रवार की रात से ही अभियान शुरू कर दी है. शहर में दो दर्जन से अधिक पुलिस कांस्टेबलों को सादे लिवास में तैनात किया गया है. बैंक, मंदिर, बाजार आदि वैसे क्षेत्रों में सादे लिबास में पुलिसकर्मी भ्रमणशील रहेंगे जहां बाइकर्स गैंग की सक्रियता है.