14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसी पैच में जमसं ने किया प्रदर्शन

घनुडीह: बस्ताकोला क्षेत्र की एनसी आउटसोर्सिग परियोजना में रविवार को जनता मजदूर संघ (कुंती सिंह गुट) की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी घनुडीह के बेरोजगारों व विस्थापितों को कंपनी में काम देने की मांग कर रहे थे. घनुडीह गांधी चबूतरा के समीप प्रदर्शन कर रहे लोगों का नेतृत्व जमसं के शंभुनाथ राम […]

घनुडीह: बस्ताकोला क्षेत्र की एनसी आउटसोर्सिग परियोजना में रविवार को जनता मजदूर संघ (कुंती सिंह गुट) की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी घनुडीह के बेरोजगारों व विस्थापितों को कंपनी में काम देने की मांग कर रहे थे. घनुडीह गांधी चबूतरा के समीप प्रदर्शन कर रहे लोगों का नेतृत्व जमसं के शंभुनाथ राम ने किया.

उन्होंने कहा कि परियोजना चालू होने से सबसे ज्यादा नुकसान घनुडीह के लोगों को हुआ है. इसके बावजूद प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.

इससे पूर्व भी रोजगार के मुद्दे संघ ने आंदोलन किया था. यदि मांगें नहीं मानी गयी, तो सात अक्तूबर को एनसी पैच आउटसोर्सिग का उत्पादन ठप किया जायेगा. मौके पर राजेश पासवान, गणोश बाउरी, प्राण बाउरी, रवि निषाद, धर्मेद्र कुमार, हरिलाल, विक्की निषाद, जया देवी, लक्ष्मी देवी आदि थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें